हल्द्वानी में रोचक चुनावी मुकाबला,आप प्रत्याशी समित टिक्कू को उनकी पत्नी देंगी टक्कर

184
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हल्द्वानी सीट पर काफी रोचक होने वाला है। यहां पति-पत्नी एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू को उनकी पत्नी स्मृति टिक्कू (samit and smriti tikku) टक्कर देंगी। दोनों ने ही सोमवार को चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है।

सोमवार को एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू (samit and smriti tikku) नामांकन करने पहुंचे। वहीं, उन्ही के साथ उनकी पत्नी स्मृति टिक्कू भी अपना पर्चा दाखिल करने पहुंच गईं। स्मृति टिक्कू ने हालांकि किसी पार्टी से ताल नहीं ठोंकी है। उन्हाेंने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया है। दोनों (samit and smriti tikku) ही अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं। दोनों (samit and smriti tikku) ने पर्चा दाखिल करने से पहले कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज व कालाढूंगी चौराहे पर कालू सिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

यह भी पढ़ें 👉  गौला बाईपास में हादसा- खाई में गिरने के बाद ट्रक में लगी आग, हादसा टला
नैनीताल जिले की छह सीटों के लिए अब तक सात दावेदार

नैनीताल जिले की छह सीटों हल्द्वानी, रामनगर, नैनीताल, कालाढूंगी, लालकुआं और भीमताल विधानसभा सीट के लिए अब तक 7 दावेदार सामने आए हैं। इन सभी लोगों ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। हालांकि पर्चा खरीदने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है। इधर, नामांकन के लिए अब सिफ 3 दिन बचे हैं। एेसे में अगले 3 दिनों में आैर भी दावेदारों के सामने आने की पूरी संभावना है। सोमवार को पांच लोगों ने नामांकन कराया। हल्द्वानी सीट पर दो, कालाढूंगी, रामनगर व लालकुआं सीट पर एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नैनीताल जिले की भीमताल व नैनीताल सीट पर अभी तक किसी ने नामांकन नहीं कराया है। । अब तक कालाढूंगी सीट पर सर्वाधिक 35 नामांकन पत्र बिके हैं। रामनगर सीट पर 23, हल्द्वानी सीट पर 13 व भीमताल में 15, नैनीताल में छह नामांकन बिके हैं। लालकुआं सीट पर सबसे कम पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला की हत्या के रहस्य से पुलिस ने उठाया पर्दा, इस वजह से की गई हत्या

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।