नैनीताल में देर रात बर्फबारी, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ, आज ऐसा रहेगा मौसम

610
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। सरोवर नगरी का मौसम पूरी तरह बदल गया है। रविवार को यहां पहले शाम को और फिर देर रात हल्की बर्फबारी (light Snowfall in Nainital) हुई है। इससे शहर में ठंडक बढ़ गई है और स्थानीय लोग घरों में दुबक गए हैं, मगर नैनीताल आए पर्यटकों के लिए यह यादगार दिन बन गया। बर्फबारी (light Snowfall in Nainital) का आनंद उठाने वे होटलों से बाहर निकल आए। हालांकि ये बर्फबारी बहुत ही हल्की रही, जैसे आसमान से रूई के फाहे गिर रहे हों। फिर भी सैलानी इसी से खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जो हिमालय दर्शन क्षेत्र के पास का है।

शहर में रविवार देर शाम को मौसम का अचानक मिजाज बदल गया। शहर में तेज ठंडी हवाओं के बाद अचानक आसमान से बर्फ के फाहे (light Snowfall in Nainital) पड़ने लगे, जिसको देखकर शहर में आए पर्यटक उत्साहित नजर आए। लेकिन बर्फ के फाहे (light Snowfall in Nainital) के चलते शहर में कड़ाके की ठंड हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम को अधिकारी रहें सजग, सूचना पर हो त्वरित कार्रवाईः आयुक्त

वहीं, बात पूरे उत्तराखंड की करें तो रविवार को उत्तराखंड की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई। अधिकतर इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। वहीं चारों धाम सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात भी हुआ। मौसम में आए इस बदलाव से राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

केदारनाथ में दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। यहां लगभग छह इंच नई बर्फ जम चुकी है। संपूर्ण केदारपुरी बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस दौरान अधिकतम पारा 1 डिग्री व न्यूनतम माइनस 15 डिग्री दर्ज किया गया। द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ सहित हरियाली कांठा के ऊपरी तरफ भी हल्की बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की गई थी वारदात

चमोली जनपद में रविवार को दिनभर मौसम खराब रहा। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, माणा गांव और नीती घाटी के गांवों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि जोशीमठ क्षेत्र में देर शाम बारिश हुई।

आज हिमपात के बन रहे आसार

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र (Uttarakhand meteorological department) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 27 दिसंबर को भी कुमाऊं के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा व नैनीताल जिले को हिमपात (Snowfall) की सौगात मिल सकती है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  अपहरण के बाद युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।