भावुक पलों में विदा हुईं मां नंदा-सुनंदा, भक्तों ने बहाए आंसू, नंदा देवी महोत्सव का समापन

186
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल : मां नंदा-सुनंदा आज विदा हो गईं। माता को विदाई देने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु नैनीताल पहुंचे। जिसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ माता का डोला शहर भ्रमण को निकला गया। नगर भ्रमण के बाद मूर्तियों को नैनी झील में विधि विधान के साथ विसर्जित कर दिया गया।

नंदा देवी महोत्सव का बुधवार को अंतिम दिन था। इस दौरान नयना देवी मंदिर के मंडप पर स्थापित मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता गया। सुबह देवी पूजन के बाद मंदिर से ही कुमाऊंनी पारंपरिक वाद्ययंत्रों और ढोल- ताशों के साथ माता के जयकारों की गूंज संग मां डोला नगर भ्रमण पर निकला। नगर भ्रमण के दौरान व्यवस्था बनाने को भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- खाद्य पदार्थों की होगी नियमित जांच, लापरवाह अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज

डोला भ्रमण मंदिर परिसर से शारदा संघ, अपर माल रोड से तल्लीताल बाजार, फिर लोअर माल रोड से मल्लीताल चीना बाबा मंदिर से ठंडी सड़क पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित कर भाुवक होते हुए मां को विदाई दी। यहां से मां की दोनों प्रतिमाओं को ले जाकर नैनी झील में विसर्जित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के खनन विभाग के निदेशक पद पर इन्हें मिली जिम्मेदारी