Nainital- पावनी ने 98 प्रतिशत अंक से पास की cbse 12वीं की परीक्षा

323
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर की 12वीं की छात्रा पावनी जायसवाल ने cbse में 98% मार्क्स लाकर सफल हुईं हैं। वे इसका सारा श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई, अपनी शिक्षिकाऐं ख़ासकर अपनी एक्स प्रिंसिंपल नीलू एल्हांस, डा. सारिका वर्मा, उनकी क्लास टीचर गीतू शाह मैम को देना चाहती हैं तथा प्रभु श्री राम का आशीर्वाद मानती हैं। वे आगे यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। पढ़ाई के अलावा पावनी सिंगिंग तथा डिजाइनिंग भी करती हैं। पावनी उन लोगों से जिन्हे बच्चों के इस बार के मार्क्स बिना किसी एफर्ट्स के लग रहे हैं, उन्हें यह कहना चाहती है, “हमारे बैच में किसी को ये नहीं पता था कि सीबीएसई एग्जाम्स कैंसल कर दिए जायेंगे, जिसका मतलब है बच्चों ने और उनकी शिक्षिकाओं ने पूरा साल बहुत मेहनत की है. जैसे हर साल बच्चे करते हैं बावजूद इसके की कोविड में कितने बच्चों ने अपने मां – पापा तथा कितनो ने अपनो को खो दिया, उतने स्ट्रेस और डर में भी हमने पढ़ाई में कमी नहीं की, इसके अलावा हम सब ने स्कूल की इंटरनल परीक्षाएं तथा बोर्ड प्रैक्टिकल्स भी दिए हैं। ये मार्क्स बच्चों की वही मेहनत है जिसके लिए उन्हें सपोर्ट और सराहा जाना चाहिए।”

यह भी पढ़ें 👉  किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की गई थी वारदात