वीकेंड पर नैनीताल का अपर माल रोड आज पांच घंटे के लिए बंद, जानें क्या है वजह

510
# Nainital Upper Mall Road
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। आज वीकेंड पर एक बार फिर से पर्यटकों के नैनीताल में उमड़ने की उम्मीद है, मगर इस मौके पर स्थानीय प्रशासन ने अपर माल रोड (Nainital Upper Mall Road) को आज पांच घंटे के लिए बंद कर दिया है। यहां आज गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसके कारण पुलिस ने अपर माल रोड को बंद करते हुए रूट डायवर्जन लागू किया है।

नैनीताल में आज श्री गुरु सिंह सभा की ओर से गुरु अर्जुन देव सिंह की शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। इसे देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। नगर कीर्तन के दौरान करीब पांच घंटे अपर माल रोड (Nainital Upper Mall Road) पर यातायात बंद रहेगा। नगर कीर्तन गुरुद्वारा मल्लीताल से अपर माल रोड होकर तल्लीताल व फिर अपर माल रोड होते हुए घोडा स्टैंड से मस्जिद तिराहा होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  खेत में पानी छोड़ने को लेकर मारपीट, युवक की गोली मारकर हत्या

इस रास्ते से गुजरेंगे वाहन

  • कालाढूंगी रोड से तल्लीताल आने वाले वाहनों को कालाढूंगी रुसी बाईपास से, हल्द्वानी रुसी बाईपास होते हुए हनुमानगढी से तल्लीताल डांठ भेजा जाएगा।
  • बारापत्थर की ओर से तल्लीताल को जाने वाला यातायात बारापत्थर से होली एंजल स्कूल, अयारजंगल कैम्प, शेरवुड कालेज से आल सेंट कालेज राजभवन तिराहा से फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डांठ चौराहा लाया जाएगा।
  • मल्लीताल से तल्लीताल को जाने वाले वाहनों को पुराना घोड़ा स्टैंड से गाड़ी पड़ाव, कोतवाली मल्लीताल, मस्जिद तिराहा, राजभवन रोड से फांसी गधेरा होते हुए तल्लीताल डांठ चौराहा।
यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी
अस्थायी पार्किंग भी बनाई

पुलिस ने डायवर्जन के दौरान मंडलायुक्त कार्यालय, डीआइजी कुमाऊं परिक्षेत्र, जिलाधिकारी कार्यालय, सिविल कोर्ट, झील विकास प्राधिकरण कार्यालय एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के वाहन जो रिजर्व पुलिस लाइन से सेंट मैरी स्कूल गेट तक सड़क के किनारे पार्क किए जाते हैं, आज अस्थायी रूप से रिजर्व पुलिस लाइन में बने पार्किंग प्लेस में पार्क होंगे।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम को अधिकारी रहें सजग, सूचना पर हो त्वरित कार्रवाईः आयुक्त

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।