News in Corona : दिग्गज नेता चौधरी अजीत सिंह का कोरोना से निधन, मेदांता में थे भर्ती

152
खबर शेयर करें -

 

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की मार लगातार तेज होती जा रही है। गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे और गुरु ग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में उपचार करा रहे थे। काफी दिनों से भर्ती चौधरी अजीत सिंह के फेफड़ों में संक्रमण काफी फैल चुका था, गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी बुधवार रात से ही काफी तबीयत बिगड़ गई थी।
उत्तर प्रदेश की जाट बेल्ट में काफी प्रभावशाली नेता थे। केंद्र में जब भी अल्पमत में सरकार बनती थी, उसमें अजीत सिंह की भूमिका निर्णायक रहती थी। वह बागपत से कई बार सांसद रहे। उनके बेटे जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश की मथुरा संसदीय सीट से सांसद रहे हैं, हालांकि पिछले दो चुनावों में बे भाजपा की हेमामालिनी से चुनाव हार चुके हैं। चौधरी अजीत सिंह के निधन से राजनीति को बड़ा झटका लगा है। वह केंद्र में वीपी सिंह, देवेगौड़ा, इंद्रजीत सिंह गुजराल व मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री भी रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी अजीत सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है।