नैनीताल में भी ओमिक्रॉन की दस्तक, एक ही दिन में मिले इतने मरीज

235
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल। कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तमाम पाबंदियां लगाने के बाद भी यह बेकाबू होता जा रहा है। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron in Nainital ) भी बड़ी तेजी से फैल रहा है। रविवार को जिले में कोरोना के कुल 188 केस सामने आए। इनमें सात केस ओमिक्रॉन के थे। यह पहली बार है जब नैनीताल जिले में ओमिक्रॉन (Omicron in Nainital ) के मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। इससे पहले नैनीताल जिले में ओमिक्रॉन (Omicron in Nainital ) के मामले रिकॉर्ड नहीं किए गए थे।

सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि जिले में पॉजिटिव आने वाले लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए देहरादून भेजे गए थे। वहीं से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, जिले से भेजे गए सात नमूनों में ओमिक्रॉन (Omicron in Nainital ) वैरिएंट पाया गया है।ये संक्रमित लोग नैनीताल के शेरवुड, दमुआढ़ूंगा, हल्द्वानी में आरटीओ रोड के निवासी है।

188 नए केस, एक की मौत

रविवार को जिले में 188 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं। वहीं, संक्रमित 74 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। सीएमओ ने बताया कि रविवार को 596 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी हुई है। इसमें 188 लोग संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रामक विज्ञापन मामला- सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण को तलब करने के निर्देश
कोरोना नियंत्रण के लिए बढऩे लगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन

नगर प्रशासन ने शहर के 10 क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के अनुसार सिविल लाइन, कालाढूंगी रोड बैंक आफ इंडिया वाली गली, भोटिया पड़ाव पंत निवास, विवेकानंद अस्पताल के निकट व्हाइटवास कालोनी, मुखानी चौराहा स्थित निधि भाष्कर मेडिकल के ऊपर, जेके पुरम समेत कई क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

नैनीताल में नर्सिंग की 16 छात्राओं समेत 47 लोग संक्रमित

जिले में मिले कुल मरीजों में 47 केस नैनीताल शहर के हैं। इनमें 16 छात्राएं बीडी पांडे नर्सिग कालेज की भी है। इन छात्राओं को हाॅस्टल में ही आइसोलेट किया गया है, वहीं, कॉलेज को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में कई कोतवालों के दायित्वों में फेरबदल
रामनगर में 52 केस रिपोर्ट

रामनगर भी कोरोना के 52 केस रविवार को सामने आए। इनमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा मोहल्ला पम्पापुरी ग्राम छोई बोर्ड ऑफिस टेडा रोड़ एसबीआई बैंक ग्राम करनपुर छोई नदिया पड कुछ बैंक कर्मी और कुछ रिसोर्ट के लोग भी हैं।

लालकुआं में मिले 62 कोरोना संक्रमित

लालकुआं। क्षेत्र के लालकुआं, बिंदुखत्ता, सेंचुरी पेपर मिल, हल्दूचौड़, मोटाहल्दू और मोतीनगर में कुल 62 लोग संक्रमित मिले हैं। प्रशासन ने बिंदुखत्ता और मोतीनगर में माइक्रो कंटेंटमेंट जॉन बना दिया है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मोतीनगर क्षेत्र में तीन, मोटाहल्दू में चार, हल्दूचौड़ में 26 और तथा सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में 18 संक्रमित मिले हैं, जबकि लालकुआं नगर में छह कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पांच लोग बिंदुखत्ता में पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  गश्ती दल को मिला नर हाथी का शव, मचा हड़कंप

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।