पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- CDS बिपिन रावत को गुंडा कहते थे कांग्रेसी, आज उन्हीं के नाम पर मांग रहे वोट

192
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी ने आचार संहिता लगने के बाद पहली जनसभा की। उन्होंने पौड़ी जिले के श्रीनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जहां केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं विपक्षी दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहते थे। आज उन्हीं के कटआउट अपनी रैली में लगाकर वोट मांग रहे हैं। इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के ये लोग सुबूत मांगते थे। आपको इन चुनावों में कांग्रेस को जवाब देना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, लेह में तैनात थे मेजर प्रणव

पीएम मोदी ने कहा कि कल ही उत्तराखंड भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। ये संकल्प पत्र इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। इसमें उत्तराखंड के विकास के लिए, यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों समेत सभी के लिए नए संकल्प लिए गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदारनाथ और बदरीनाथ जी सच्ची इच्छा को पूरा कर ही देते हैं। उनके आशीर्वाद से चुनाव आयोग ने भी और मौसम ने भी मुझे आपके बीच आने और आपके दर्शन करने का सौभाग्य दिया। पीएम मोदी ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को भी साधने की कोशिश की। इसीलिए जनसभा में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है। आज पौड़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं। उन्होंने देश को दिखाया उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है।

यह भी पढ़ें 👉  गौला बाईपास में हादसा- खाई में गिरने के बाद ट्रक में लगी आग, हादसा टला

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।