आज कुमाऊं में यहां चढ़ेगा सियासी पारा, पीएम मोदी करेंगे चुनावी रैली

166
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। भाजपा ने चुनाव प्रचार बेहद तेज कर दिया है। पार्टी के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं और रैलियां करने में जुट गए हैं। इसी के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कुमाऊं की 14 सीटों को साधने के लिए पीएम मोदी आज अल्मोड़ा के सिमकनी स्टेडियम में जनसभा करेंगे। पीएम कल भी उत्तराखंड में ही रहेंगे। कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इस दिन वह रुद्रपुर में चुनावी रैली करेंगे।

आज ही राजनाथ भी पहुंचेंगे रामनगर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज रामनगर में चुनावी जनसभा करेंगे। यहां वह पार्टी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट के लिए प्रचार भी करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रामनगर के एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में दाेपहर 12 बजे रक्षा मंत्री का कार्यक्रम तय किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में वनों की आग न बुझी तो डीएफओ और रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी होगी तयः सीएम

उत्तराखंड भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा भी राज्य के अलग-अलग क्षेत्र में जनसभा करेंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उत्तराखंड पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  झोपड़ियों में आग लगने से मचा हड़कंप, पांच मवेशियों की जलने से मौत, भारी नुकसान

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।