रामनगर व आगरा फोर्ट के बीच आज से चलेगी यह ट्रेन, बदल गए हैं कोच

356
# general ticket facility in trains
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। कोरोना काल में स्पेशल बनकर चलने वाली ट्रेनें अब पुराने स्वरूप में लौटने लगी हैं। इसी क्रम में रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (Ramnagar-Agra Fort Express) भी अब 25 नवंबर से स्पेशल के बजाय एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर चलेगी। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन में अब सभी कोच आरक्षित होंगे। एसी कोच भी लगाए गए हैं।

इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि रामनगर-आगरा फोर्ट (15056/15055) (Ramnagar-Agra Fort Express) 25 नवंबर से रामनगर से हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। वहीं आगरा फोर्ट से 26 नवंबर से मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को ट्रेन चलाई जाएगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं, इसलिए फिलहाल जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी। गाड़ी में दो लगेज कोच के अलावा, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  यहां सड़क किनारे जंगल में पड़ा मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी
रामनगर से इतने बजे रवाना होगी ट्रेन

यह ट्रेन (Ramnagar-Agra Fort Express) रामनगर से शाम 07.50 बजे ट्रेन रवाना होगी और 08.25 बजे काशीपुर, 08.45 बजे बाजपुर और रात 09.59 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यहां से रात 10.16 बजे पंतनगर से, रात 10.28 बजे किच्छा और 10.46 बजे बहेड़ी से चलेगी। इसके अलावा देर रात 11.02 बजे देवरनिया, भोजीपुरा से 11.16 बजे और 11.33 बजे इज्जतनगर के जरिए 11.51 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी। देर रात 00.06 बजे जंक्शन और 00.45 बजे बदायूं और 01.01 बजे उझानी, सोरो शूकर क्षेत्र से देर रात 01.29 बजे, कासगंज से 02.02 बजे, सिकन्दरा राव से देर रात 02.24 बजे, हाथरस सिटी से 02.51 बजे, मथुरा कैंट से सुबह 04.00 बजे, मथुरा जंक्शन से 04.20 बजे, अछनेरा से 05.00 बजे तथा ईदगाह आगरा से 05.50 छूटकर सुबह 06.55 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अपहरण के बाद युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
वापसी में आगरा फोर्ट से ये होगा समय

वापसी यात्रा में 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस (Ramnagar-Agra Fort Express) आगरा फोर्ट से रात 08.40 बजे प्रस्थान करेगी। फिर ईदगाह आगरा से 08.56 बजे, अछनेरा 09.40 बजे, मथुरा जंक्शन से 10.50 बजे, मथुरा कैंट से 11.15 बजे, हाथरस सिटी से देर रात 11.50 बजे, दूसरे दिन सिकंदरा राव से मध्य रात्रि 00.20 बजे, कासगंज से 01.15 बजे, सोरो शूकर क्षेत्र से देर रात 01.40 बजे, उझानी से 02.15 बजे, बदायूं से 02.35 बजे, बरेली जंक्शन से 03.33 बजे, बरेली सिटी से 03.48 बजे और तड़के 04.08 बजे इज्जतनगर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं भोजीपुरा से 04.23 बजे, देवरनियां से 04.37 बजे, बहेड़ी से 04.53 बजे, किच्छा से 05.14 बजे, पंतनगर से 05.26 बजे, लालकुआं से 05.50 बजे, बाजपुर से सुबह 07.00 बजे, तथा काशीपुर से 07.50 बजे छूटकर रामनगर स्टेशन पर सुबह 08.30 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से की गई थी वारदात

ऐसे ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।