एफडी, आरडी की रकम हड़पी, कोऑपरेटिव सोसाइटी के एमडी पर मुकदमा। इस तरह किया खेल

159
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, टनकपुर।

कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के एमडी के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बैंक के शाखा प्रबंधक रहे केशव रावत पुत्र कैलाश रावत निवासी विष्णुपुरी कॉलोनी की नामजद तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोप है कि एफडी और आरडी के नाम पर सदस्यों से लाखों रुपये हड़प लिए गए।
सोसाइटी के शाखा प्रबंधक रहे केशवल ने बताया कि सोसाइटी के एमडी प्रदीप कुमार आस्थान पुत्र कैलाश नाथ, निवासी सेक्टर एच ऐश्वर्य प्लाजा अलीगंज लखनऊ (उप्र) व एकअन्य ने सोसाइटी के माध्यम से 2014 से 31 जुलाई 2020 तक आरडी व एफडी खोलने के साथ लोन सुविधा दी थी। क्षेत्र में दर्जनों लोगों को सदस्य बनाकर लाखों रुपये का कारोबार किया। एफडी व आरडी की मैच्यूरटी पूरी होने के बाद जब पैसे देने की बात आई तो अब वह पैसे देने में आना कानी कर रहे हैं। कोतवाल जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 409, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पूर्व लोहाघाट थाने में भी एमडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे की लत ने बनाया चोर- एसटीएच के डॉक्टरों का उड़ाया था कीमती माल, गिरफ्तार