अखिलेश ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, चाचा शिवपाल का कहीं नाम नहीं

210
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों (Samajwadi Party star campaigners) की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 30 प्रचारकों के नाम शामिल किए गए हैं। इसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव के साथ हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम भी शामिल है। मगर हैरान करने वाली बात ये है कि अखिलेश यादव ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अपने चाचा शिवपाल यादव को कहीं भी जगह नहीं दी है। बता दें कि शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में फिलहाल विलय नहीं हुआ है।

समाजवादी पार्टी की ओर से भी स्टार प्रचारकों (Samajwadi Party star campaigners) की जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें 30 नेताओं के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुलायम सिंह यादव का नाम है। उसके बाद अखिलेश यादव, किरणमय नंदा, रामगोपाल यादव, जया बच्चन, डिंपल यादव, नरेश उत्तम का नाम भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- खाद्य पदार्थों की होगी नियमित जांच, लापरवाह अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों (Samajwadi Party star campaigners) की सूची में हाल ही में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का नाम भी शामिल है। उनके साथ ही राजपाल कश्यप, राजीव राय, राम आसरे विश्वकर्मा भी स्टार प्रचारकों (Samajwadi Party star campaigners) में शामिल किए गए हैं। किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, लेह में तैनात थे मेजर प्रणव

इनके अलावा रामगोविंद चौधरी, रामजीलाल सुमन, रमेश प्रजापति, हरेंद्र मलिक, जावेद अली खान, श्यामलाल पाल, सुधीर पंवार, मिठाई लाल भारती, मो. फहद, प्रदीप तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, राहुल भारती, किरण पाल कश्यप, सुधाकर कश्यप, बच्ची सैनी, विनय पाल, हरिश्चन्द्र प्रजापति के नाम शामिल किए गए हैं।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।