यहां भी देख लीजिए सरकार : लालकुआं में वैक्सीन का टोटा, डिमांड पर मिल रहा इंतज़ार करने का जवाब।

238
खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा, लालकुआं ।

इसे लालकुआं वासियों का दुर्भाग्य कहो या सिस्टम की नाकामी, एक लाख की आबादी वाले लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में मात्र एक ही वैक्सीनेशन सेंटर में कछुआ चाल से लोगों को वैक्सीन उपलब्ध हो पा रही थी, वो भी अब लंबे समय से नहीं मिली है। डिमांड करने पर इंतज़ार करने के लिए कहा जा रहा है। इतनी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में मात्र एक वैक्सीनेशन सेंटर होने की वजह से जहां लोगों की भीड़ तो इकट्ठी हो ही रही थी बल्कि कई बार वैक्सिंग खत्म हो जाने की वजह से लोगों को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ रहा था जिसको देखते हुए लाल कुआं में वैक्सीनेशन बढ़ाए जाने की मांग सोशल मीडिया में हावी हो रही थी जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण कर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जाने के लिए जगह भी चयनित कर ली थी लेकिन दुर्भाग्यवश उसके बाद लोगों को सुविधाएं मिलने की बजाए यहां वेक्सीन का ही टोटा पड़ गया । लाल कुआं में चल रहे मात्र एक वैक्सीनेशन सेंटर में पिछले 1 सप्ताह से वैक्सीन ना आने से क्षेत्रवसियों में काफी आक्रोश व्याप्त है लोगों का कहना है कि इससे अच्छा तो लाल कुआं में कछुआ गति से चल रहा वैक्सीनेशन ही सही था कम से कम लोगों को वैक्सीन तो उपलब्ध हो पा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भूकंप के झटके- तैयारियां परखने के लिए हुआ मॉक ड्रिल, नाकामी उजागर

——–
विगत कई दिनों से लाल कुआं में वैक्सीन नहीं आ पा रही है उच्च अधिकारियों द्वारा अभी इंतजार करने को कहा जा रहा है अति शीघ्र वैक्सीनेशन का कार्य पुनः प्रारंभ किया जाएगा।
-डॉक्टर लव पांडे, चिकित्सा अधिकारी लालकुआं