दुल्हन लेने घोड़ी पर चढ़कर पहुंचा था दूल्हा कि दिखा कुछ ऐसा कि बारात छोड़कर भागा, बाराती भी खिसके

286
# bridegroom had left the procession and ran away
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शादी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तीसरी शादी रचाने के लिए युवक बारात लेकर पहुंचा था, तभी द्वारचार के समय दूसरी पत्नी पुलिस के साथ वहां पहुंच गई। पुलिस देखकर दूल्हा बरात छोड़कर मौके से भाग गया (bridegroom had left the procession and ran away)। पुलिस ने शादी रुकवाते हुए मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला जाफरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा का है।

भौराजपुर गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की शादी जहानाबाद के कलाना गांव के रहने वाले आशाकरण के साथ तय हुई थी। लड़की पक्ष को दूल्हे की पहले ही एक शादी होने की जानकारी थी। इससे उसके दो बच्चे हैं। आशाकरण तीसरी शादी रचाने के लिए बारात लेकर पहुंचा था, तभी कानपुर जिले के महारगंज थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव की रहने वाली उसकी दूसरी पत्नी रमापाल देवरी बुजुर्ग चौकी पुलिस के साथ भौराजपुर गांव पहुंच गई। पुलिस के साथ दूसरी पत्नी को देखकर दूल्हा बारात छोड़कर भाग गया (bridegroom had left the procession and ran away)। पुलिस ने जब शादी रुकवा दी तो बाराती भी खिसक गए।

यह भी पढ़ें 👉  ......तो नौकर ने इस बात से नाराज होकर रेता था मासूम का गला, पुलिस ने दबोचा

अपनी मां कलावती के साथ शादी रुकवाने आई रमापाल ने बताया कि आशाकरण की पहले ही दो शादी हो चुकी हैं। पहली पत्नी से दो बच्चे हैं। पहली पत्नी से संबंध खराब होने के बाद तीन साल पहले उससे शादी हुई थी। विवाद के कारण वह मायके में रहती है। वहीं इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि देवरी बुजुर्ग पुलिस चौकी की फोर्स भेजकर शादी रुकवा दी गई है। आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की कार्रवाई- विपणन अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।