रेपो रेट बढ़ते ही इन बैंकों ने बढ़ा दीं ब्याज दरें, अब आपको इतनी चुकानी होगी ईएमआई

389
# banning the withdrawal entire amount
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नई दिल्ली। कल आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ा दिया था। अब आज इसका असर भी दिखने लगा है। रेपो रेट बढ़ते ही आज आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी लोन पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला ले लिया है।

आईसीआईसीआई बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि बैंक ने अपना एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट में इजाफा करते हुए इसे रेपो रेट के अनुरुप कर दिया है। बैंक ने कहा है कि आईबीएलआर को बढ़ाकर 9.10% कर दिया गया है। नई दरों को पांच अगस्त से लागू किया जाना है।

वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने भी रेपो रेट बढ़ने के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान कर दिया है। बता दें की इबीएलआर रेट वह दर है जिससे कम दर पर बैंक किसी भी तरह का लोन नहीं देते हैं। पंबाज नेशनल बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क, रेपो लिंक्उ लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 7.9% कर दिया है। पीएनबी ने अपनी नियामक फाइलिंग के दौरान जानकारी दी है कि उसने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को .50% बढ़ाकर इसे 7.90% प्रतिशत कर दिया है। पीएनबी ने नई दरों को आठ अगस्त से लागू करने की जानकारी दी है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।