UP : सपा-बसपा और कांग्रेस को झटका, मौलाना तौकीर रजा की बहू भी भाजपा में शामिल

325
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दल बदल का सिलसिला बड़ी तेजी से चल रहा है। आज भाजपा में सपा, बसपा, कांग्रेस के 22 नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने वाले इन लोगों में विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान भी शामिल हैं। ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सभी लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह भाजपा के काम से काफी प्रभावित थीं, इसलिए वह बीजेपी में शामिल हो रही हैं। कहा कि तीन तलाक के मामले में बीजेपी सरकार ने जैसा काम किया वो सराहनीय है। बीजेपी ने सभी धर्मों की महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए काम किया.’मेरे ससुर चाहे जो कहें, ये मेरा व्यक्तिगत फैसला हैं। निदा खान ने कहा कि मेरे बीजेपी जॉइन करने के बाद बहुत सी मुस्लिम महिलाएं पार्टी से जुड़ेंगी। वहीं मशहूर शायर मुनव्वर राणा को आड़े हाथों लेते हुए निदा खान ने कहा कि बीजेपी के 5 सालों में अब तक पलायन क्यों नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में वनों की आग न बुझी तो डीएफओ और रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी होगी तयः सीएम

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  बिना एनओसी के बने बोरिंगों पर आयुक्त न‌े दिए कार्यवाही के निर्देश

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।