उत्तराखंड आ रहे माेदी और योगी, भाजपा की सत्ता में वापसी की बनाई यह रणनीति

478
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पूरा हो चुका है और प्रत्याशी और पार्टियां अपनी जीत के लिए प्रचार में जुटने जा रही है। पहली फरवरी को कुछ शर्ताें के साथ जनसभा करने और रैलियां निकालने की भी छूट मिलने जा रही है। इसे देखते हुए भाजपा ने अपने 30 स्टार प्रचारकों (Uttarakhand BJP star Campaigner) की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम शामिल हैं।

कोरोना के कारण अभी जनसभा करने पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा रखी है, मगर पहली फरवरी से आयोग ने सभा करने की छूट दे दी है। हालांकि शर्त ये है कि सभाी में अधिकतम 500 लोगों की भीड़ ही जुट सकेगी। ऐसे में अगर छूट का दायरा और बढ़ता है तो भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों (Uttarakhand BJP star Campaigner) के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। इसी के तहत उसने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, लेह में तैनात थे मेजर प्रणव

स्टार प्रचारकों (Uttarakhand BJP star Campaigner) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के नाम भी प्रमुख हैं। इनके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, सह चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जी, आरपी सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, सांसद अजय टम्टा, माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद अनिल बलूनी, नरेश बंसल, मनोज तिवारी, नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और बलराज पासी भी उत्तराखंड चुनाव के स्टार प्रचारक बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पीसीएस प्री परीक्षा की तिथि जारी, 14 भर्ती परीक्षाओं को लेकर आई यह अपडेट
धामी मंत्रिमंडल से सतपाल महाराज अकेले स्टार प्रचारक

भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों में से केवल कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को स्टार प्रचारकों (Uttarakhand BJP star Campaigner) की सूची में स्थान दिया गया है। बाकी मंत्रियों को इस सूची में जगह नहीं मिली है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  झोपड़ियों में धधकी भीषण आग, देखते ही देखते 22 आशियाने हुए खाक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।