पेट्रोल लेकर जंगल में आग लगा रहा था युवक, रेंजर को देख भागा, फिर हुआ यह

151
खबर शेयर करें -

भवाली । जंगल में लग रही आग से पूरा प्रदेश परेशान है। आग से उठ रहा धुआं लोगों को बीमार कर रहा है। धीरे-धीरे यह मामला राष्ट्रीय फलक तक पहुंच गया है। हाई कोर्ट भी इसे लेकर सख्ती दिखा रहा है, मगर कुछ अराजकतत्व बाज नहीं आ रहे हैं। वे जंगल में आग रहे हैं। वन विभाग पहले से ही कहता रहा है कि जंगल की अधिकांश अाग की घटनाओं के पीछे अराजकतत्वों का ही हाथ रहता है। बुधवार को वन कर्मियों ने एक युवक को रंगेहाथ पकड़ भी लिया। वह पेट्रोल लेकर वनसंपदा को आग लगाने पहुंचा था। जंगल में आग लगाते हुए किसी युवक को गिरफ्तार करने का यह संभवत: पहला मामला है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे की लत ने बनाया चोर- एसटीएच के डॉक्टरों का उड़ाया था कीमती माल, गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : जंगल की आग : हाईकोर्ट में पेश हुए पीसीसीएफ, जवाब सुनकर भड़के जज, जानें क्या कहा

यह भी पढ़ें : लोग खुश है लगाकर जंगलों में आग

वन रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि जंगलों में लगातार बढ़ती आग की घटना को देखते हुए उन्होंने जंगलों में गश्त को बढा दिया था। स्वयं भी गश्त कर रहे है। बुधवार को वह सेनिटोरियम-भवाली गांव मार्ग में भवाली कम्पार्टमेंट 19 के पास गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक युवक जंगल मे आग लगाता हुआ दिख गया। उन्होंने आवाज देकर उस युवक को रोका तो वह उन्हें देखकर भागने लगा, जिसपर वह भी युवक के पीछे भागे। कुछ मीटर आगे जाकर उन्होंने युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हरिनगर निवासी आकाश कुमार वाल्मीकि पुत्र सुरेश वाल्मीकि बताया। रेंजर ने बताया कि आग लगाते हुए पकड़े जाने पर उसके खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरूवार को उसे न्यायालय पेश किया जाएगा। रेंजर ने बताया कि वन विभाग की टीम निरन्तर गश्त करती रहेगी। जंगलों में आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की कार्रवाई- विपणन अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार