शराब के शौकीनों सावधान, अल्कोहल में रंग मिलाकर बना रहे शराब, पुलिस ने किया खुलासा

189
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, बरेली।

शराब पीने के शौकीनों सावधान हो जाइए।दीपावली से पहले तस्करों ने कच्ची और रंगीन शराब का अवैध कारोबार शुरू कर दिया है। अल्कोहल में रंग मिलाकर शराब बनाई जा रही है। घरों के अंदर तस्करों ने कच्ची शराब की फैक्ट्री लगा डाली। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर संजयनगर और कीर्तिनगर में छापा मारकर एक हजार लीटर से ज्यादा अल्कोहल, नकली क्यूआर कोड, 1260 नकली लेवल, सोल्जर ब्रांड के 455 पौवे बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से 46990 रुपये बरामद किए गये। चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ अपमिश्रण अधिनियम, आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे की लत ने बनाया चोर- एसटीएच के डॉक्टरों का उड़ाया था कीमती माल, गिरफ्तार

जिला आबकारी अधिकारी डीएन दुबे ने बताया कि रविवार सुबह आबकारी इंस्पेक्टर विनय तिवारी के साथ इंस्पेक्टर विनय कुमार, अमित कुमार मिश्रा, पदम प्रकाश, दिनेश चंद्र यादव, शैलेश कुमार शुक्ला समेत टीम ने संजयनगर में होली चौराहे के पास सैनी नगर में श्याम बाबू उर्फ काके घर पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने एक एक्टिवा स्कूटी दो प्लास्टिक की जरीकेन, 75 लीटर रेक्टोफाइड स्प्रिट, 16 पौवे नकली शराब के भरे, एक हजार नकली क्यूआर कोड, 1260 नकली लेवल सोल्जर ब्रांड, 455 खाली पौवे बगैर लेवल, 130 खाली पौवे, दो लीटर वाली प्लास्टिक की बोतल, 200 एमएल केरामल, 750 नकली ढक्कन, छह जरीकेन नीले रंग की 50 लीटर वाली बरामद हुई। आरोपी के पास से बिक्री के 46990 रुपये भी आबकारी टीम ने जब्त कर लिये।

यह भी पढ़ें 👉  गारमेंट्स की दुकान में आग लगाने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरा बना मददगार

कीर्तिनगर में मारा छापा, गाड़ी में मिली शराब

आबकारी टीम ने कीर्तिनगर में छापा मारकर सैनिक कॉलोनी गली नंबर 8 के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह, पहाड़गंज के रहने वाले हेमराज लाल, प्रेमनगर में जाटवपुरा के रहने वाले रोहित को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक स्कूटी बिना नंबर प्लेट की, एक कार स्विफ्ट बरामद हुई। उसकी डिग्गी से बीस पौवा अवैध बने हुये, 300 सोल्जर ब्रांड क्यूआर कोड, 50 लीटर स्प्रिट, 380 पौवा खाली, 75 पौवा नकली भरे हुये, 300 एमएल केरामल, 500 नकली ढक्कन, एक मग, बाल्टी पाइप बरामद किया गया है।

शराब की दुकानों के पास करते थे अवैध कारोबार

पकड़े गये शराब के तस्कर स्कूटी और स्विफ्ट के जरिये अवैध शराब सप्लाई करते थे। वह बरेली और इसके बाहर भी शराब बेचने जाते थे। शराब की दुकानों के पास खोखे और ठेलों पर नकली अंग्रेजी व देशी शराब सप्लाई करते थे। एल्कोहल में रंग मिलाकर उसे नकली शराब बना देते थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दवा कारोबारी के आवास पर ईडी की रेड, मचा हड़कंप

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मिलावटी देशी व अंग्रेजी शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा माल जब्त हो गया है। आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर में भी कार्रवाई की जायेगी।