आजम खान की हालत खराब, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कराए गए भर्ती

632
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के फेफड़ों में संक्रमण हो गया है। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आजम खां बुधवार से फेफड़े में संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ की वजह से मेदांता हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं। डॉ. दिलीप दुबे की टीम निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार देर शाम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हॉस्पिटल पहुंच कर आजम का हालचाल लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, लेह में तैनात थे मेजर प्रणव

हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खां अब पहले बेहतर महसूस कर रहे हैं। इससे पहले सीतापुर जेल में आजम को संक्रमण हो गया था और उनको लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा था। इसके बाद वह दिल्ली के अस्पतालों में भी इलाज करा चुके हैं। दो दिन पहले वह लखनऊ आए थे। यहां तबीयत खराब होने पर उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आतंक से मिली निजात- किसान को मौत घाट उतारने वाली बाघिन पकड़ी

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।