अमंगलकारी दिन : चंपावत के बाद भीमताल, पौड़ी, मसूरी, ऋषिकेश में भी खाई में गिरी कारें, 3 शिक्षकों सहित 5 की मौत

625
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। आज मंगलवार का दिन अमंगलकारी साबित हो रहा है। सुबह चंपावत में एक हादस में 14 लोगों की मौत की खबर आई ही थी कि उसके बाद एक एक कर 4 और भयानक हादसों (car fell into a ditch) ने रुह कंपा दी। भीमताल, पौड़ी, मसूरी और फिर ऋषिकेश में हुए हादसों ने 5 लोगों की जान ले ली। इनमें 3 शिक्षक और 2 पर्यटक बताए जा रहे हैं।

भीमताल के सलड़ी में पर्यटकों की कार खाई में गिरी

भीमताल घूमकर दिल्ली वापस लौट रहे पर्यटकों की कार भीमताल के सलड़ी क्षेत्र में खाई में जा गिरी (car fell into a ditch)। हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का रेक्स्यू कर लिया गया है और सभी को भीमताल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। भीमताल सलड़ी चौकी के इंचार्ज राजेश मिश्र ने बताया कि पर्यटक नैनीताल, भीमताल समेत आसपास के पर्यटक स्थल घूमकर वापस दिल्ली की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिन्हें खाई से निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया है। सभी की हालत सामान्य बनी हुई है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पति के कत्ल के बाद खुद पुलिस के पास पहुंची महिला, यहां की है घटना
मसूरी में भी कार हादसा

मसूरी के टिहरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास भी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी (car fell into a ditch)। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात नशे की हालत में चालक कार चला रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों युवकों को खाई से निकालकर अस्पताल भर्ती करवाया गया। दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं।

पौड़ी के दुगड्डा में भी खाई में गिरी कार, तीन शिक्षकों की मौत

पौड़ी जिले में भी एक निजी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 3 लोगों को जान गंवानी पड़ी। पौड़ी जिले में यह घटना दुगड्डा के पास हुई है। वाहन में कुल 5 लोग सवार बताए जा रहे थे। दो घायलों को कोटद्वार के बेस अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। ये हादसा नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा-गुमखाल के बीच क्रैंखाल के पास घटित हुआ, जहां कार एक खड्डे में जा गिरी (car fell into a ditch)। दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुगड्डा और गुमखाल पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों में वंदना भंडारी (40) पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी, निवासी मानपुर कोटद्वार, पूनम रावत (42) पत्नी प्रद्युमन सिंह, निवासी मानपुर कोटद्वार, और दीपक शाह (35) पुत्र उत्तम सिंह, निवासी शिवपुर शामिल हैं। वहीं, अरुण कुमार, 30 वर्ष, पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कौड़िया आैर कार चालक जयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, 57 वर्ष, निवासी रतनपुर सुखरो घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- खाद्य पदार्थों की होगी नियमित जांच, लापरवाह अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर अल्टो कार खाई में गिरी, दो की मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ब्रहमपुरी के समीप भी एक कार खाई में गिर गई (car fell into a ditch)। इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों को ऋषिकेश चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कार में तीन पुरुष और एक महिला सवार थी। ये सभी लोग शिवपुरी से ऋषिकेश आ रहे थे। दुर्घटना में कार में सवार रामदयाल (56 वर्ष) पुत्र बुद्धि दास निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल और संजय निवासी चंबा टिहरी गढ़वाल शामिल है। घायलों में विकास भट्ट (30 वर्ष) निवासी पावकी देवी पट्टी दोगी नरेंद्र नगर और रीना पंवार (22 वर्ष ) निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  मुश्किलों में पूर्व डीजीपी- जमीन फर्जीवाड़ा मामले में बनाए गए आरोपी

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।