लालकिला और कुतुबमीनार समेत करीब 4 हजार पर्यटन स्थलों में आने-जाने पर रोक, एएसआई का बड़ा फैसला

254
खबर शेयर करें -

 

नई दिल्ली : कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए एएसआई ने देश के करीब 4000 पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही के लिए रोक लगा दी है। यह रोक 15 मई तक जारी रहेगी, अगर कोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी तो यह रोक 15 मई से भी अधिक समय सीमा के लिए बढ़ाई जा सकती है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के निदेशक एनके पाठक ने जारी आदेश में कहा है कि एएसआई के अंतर्गत पूरे देश मे करीब 3,693 स्मारक आते हैं। जिसमें विश्व धरोहर लालकिला, कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरा, जंतर-मंतर और ताज महल आदि स्थानों पर किराया लगाकर लाखों पर्यटक देखने जाते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन स्थानों पर आवाजाही के लिए 15 मई तक रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बेहतर कल के लिए हमें आज सशक्त इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना होगा : पीएम