उत्तराखंड की रोडवेज बसों में अब कैशलेस होगा सफर, कार्ड स्वैपकर ऐसे कर सकेंगे किराए का भुगतान

428
#
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम भी अब डिजीटल (cashless travel in Uttarakhand roadways buses)  होने जा रहा है। ऐसा होने पर आपको रोडवेज बसों में सफर करने पर रुपये लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को हैंडहेल्ड मशीन से स्वैप कर किराए का भुगतान (cashless travel in Uttarakhand roadways buses) कर सकेंगे। इसके लिए निगम ने कई डिपो में नई ई-टिकट मशीन भेजी है। परिचालकों को इसका प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

परिवहन निगम मुख्यालय ने कुमाऊं के दो रीजन को 655 मशीनें उपलब्ध करा दी हैं। बड़ा रीजन होने के कारण नैनीताल को 455 और टनकपुर रीजन के लिए 210 ई-टिकट मशीनें मिली हैं। एआरएम हल्द्वानी डिपो सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नई ई-टिकट मशीनों में कार्ड स्वैप करने व स्कैन करने की सुविधा (cashless travel in Uttarakhand roadways buses) दी हुई है। इसके माध्यम से यात्रियों को आॅनलाइन पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। इससे कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। टिकट के पैसे सीधे रोडवेज के खाते में जाएंगे। इस व्यवस्था (cashless travel in Uttarakhand roadways buses)  के लिए परिचालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में वनों की आग न बुझी तो डीएफओ और रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी होगी तयः सीएम

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा- कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।