आज सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर, मतदाता तय कर रहे सियासी भविष्य

189
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज छठवें चरण (UP 6th Phase Voting) के मतदान शुरू हो गया है। आज प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 676 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे अधिक तुलसीपुर, गोरखपुर ग्रामीण व पडरौना में 15-15 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं सलेमपुर सीट से सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

इन जिलो में हो रहा मतदान

यूपी चुनाव के छठवें चरण (UP 6th Phase Voting) में 10 जिलों में मतदान हो रहा है। इनमें अंबेडकर नगर की 5, बलरामपुर की 4, सिद्धार्थनगर की 5, बस्ती की 5, संतकबीर नगर की 3, महाराजगंज की 5, गोरखपुर की 9, कुशीनगर की 7, देवरिया की 7 और बलिया की 7 सीटें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धधकते जंगलों पर काबू पाने के लिए जुटे हेलीकॉप्टर, पहुंच चुकी भारी क्षति
सीएम योगी सहित ये प्रत्याशी मैदान में

छठवें चरण (UP 6th Phase Voting) के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। आज मतदाता उनके लिए वोट कर रहा है। वह गोरखपुर सदर सीट से प्रत्याशी हैं। योगी यहीं से लगातार पांच बार सांसद रह चुके हैं और अब पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। इनके खिलाफ भीम आर्मी के चंद्रशेखर और समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला मैदान में है। इनके अलावा इस चरण (UP 6th Phase Voting) में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, स्वामी प्रसाद मौर्य, सतीश चंद्र द्विवेदी, लालजी वर्मा, रामअचल राजभर, पूर्व मंत्री नारद राय, राम भुआल निषाद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व अखिलेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  आतंक से मिली निजात- किसान को मौत घाट उतारने वाली बाघिन पकड़ी

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।