हल्द्वानी में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, पुलिस चौकी पहुंचकर लोगों ने काटा बवाल

614
# religious conversion in Haldwani
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। शहर में धर्मांतरण (religious conversion in Haldwani) का मामला सामने आया है। आरोप है कि ईसाई समाज के लोग रुपये और जमीन का लालच देकर हिंदू समाज के लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर आज सुबह हिंदू समाज के लोगों ने राजपुरा पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा किया, जिसके बाद कोतावल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

मंगलवार की सुबह राजपुरा गौला के किनारे रहने वाले हिंदू समाज के लोग पुलिस चौकी में पहुंच गए और हंगामा किया। उनका कहना था कि सोमवार को ईसाई समाज के कुछ लोगों ने क्षेत्र की एक महिला पर जबरन धर्म बदलने (religious conversion in Haldwani)  के लिए दबाव डाला। उनके साथ पादरी भी था। पहले भी इस तरह की घटनाएं इस इलाके में हो चुकी हैं। वे धर्म बदलने के लिए रुपये और जमीन का लालच दे रहे हैं। मामला बढऩे पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी पहुंचे और लोगों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर धर्मांतरण कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एकाएक रेस्टोरेंट में लगी आग, चपेट में आने से दो वाहन हुए राख, तीन लोग झुलसे

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की कार्रवाई- विपणन अधिकारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।