Uttrakhand news : उत्तराखंड की एनडी तिवारी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे नरेंद्र भंडारी का निधन, जानिए क्या हुआ

148
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : उत्तराखंड में पहली निर्वाचित एनडी तिवारी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे नरेंद्र भण्डारी का गुरुवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन पर कांग्रेस ने शोक जताया है और इसे पार्टी की अपूर्णीय क्षति करार दिया है।
उत्तराखंड में वर्ष 2002 से 2007 तक पहली निर्वाचित सरकार एनडी तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस की बनी थी। जिसमें नरेंद्र भंडारी शिक्षा मंत्री थे। नरेंद्र भंडारी अभिभाजित उत्तर प्रदेश में पौड़ी विधानसभा सीट से 1980 से 85 तक विधायक रहे और 1993 में वह फिर विधायक बने थे। राज्य गठन के बाद भी वह विधायक बने और उन्होंने दिग्गज नेता डॉ हरक सिंह रावत को हराया था। इस पर एनडी तिवारी ने उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया था। उनका अंतिम संस्कार आज गुरुवार को कोटद्वार में होगा।
नरेंद्र भंडारी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हिर्देश ने दुख व्यक्त किया है। इंदिरा हिर्देश में कहा कि कांग्रेस ने जमीनी नेता खो दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खेत में पानी छोड़ने को लेकर मारपीट, युवक की गोली मारकर हत्या