देहरादून में मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी आग, मची अफरातफरी, जांच के आदेश

220
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। राजधानी देहरादून में सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री के कार्यालय में आग लग गई है। आग से सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के बाद सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण AC में आग लग गई, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण फौरन इस आग को बुझाने का प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय में आग लगने की घटना के दौरान यहां कई कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे। सचिवालय कार्यालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन व अन्य अफसर कर्मचारी भी मौजूद थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के कारणों व अग्निशमन उपकरणों की एक्सपायरी डेट जांच के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री ने किया जंगलों का दौरा, कहा- आग पर 36 घंटे में पाया काबू

मुख्य सचिव ने जल्द से जल्द घटना के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि शॉर्ट सर्किट हुआ था। हालांकि किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में वनों की आग न बुझी तो डीएफओ और रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी होगी तयः सीएम

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।