यूक्रेन से घर लौटे उत्तराखंड के चार छात्र- छात्राएं, खुशी से छलके आंसू, सैकड़ों अब भी फंसे

392
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। रूस-यूक्रेन के बीच चार दिनों से युद्ध जारी है। इससे वहां फंसे भारतीयों की परेशानी खत्म नहीं हो रही है। हालांकि भारत सरकार ने बचाव अभियान तेज कर दिया है, जिसके बाद अभी तक साढ़े सात सौ लोगों को तीन फ्लाइट से स्वदेश (students returned home) लाया जा चुका है। इनमें चार छात्र उत्तराखंड के हैं। मगर अब भी 250 से ज्यादा उत्तराखंडी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।

जिन चार लोगों की स्वदेश वापसी (students returned home) हुई है, उनमें आशुतोष पाल, अदनान, खुशी सिंह और आकांक्षा कुमारी हैं। ये सभी शनिवार रात एयर इंडिया की अलग- अलग फ्लाइट से मुंबई पहुंच गईं और जल्द ही इनके अपने घर पहुंचने का अनुमान है।

यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के छात्रों (students returned home) का उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित रहे। इन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भूकंप के झटके- तैयारियां परखने के लिए हुआ मॉक ड्रिल, नाकामी उजागर

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत सरकार के तमाम प्रयासों से छात्र (students returned home) सकुशल वापस आ रहे हैं। मैं पीएम मोदी और इससे जुड़े सभी अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। अन्य छात्रों के लिए भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें अभी वापस लाया जाना हैं।

मरियम अंसारी, अहमद शम्स

वहीं, काशीपुर के भाई बहन अलग-अलग स्थानों से सफर करते हुए ल्विव (Lviv)पहुंच गए हैं। अब वह आगे का सफर साथ में तय करके रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचेंगे, जहां से भारतीय विमानों से स्वदेश वापसी करेंगे। अहमद शम्स यूक्रेन की राजधानी कीव और उसकी बहन मरियम अंसारी विनिसिया में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं। अहमद शम्स कीव से 700 किलोमीटर का सफर तय कर ल्विव शहर पहुंचे, जबकि मरियम अंसारी भी विनिसिया से 250 किलोमीटर का सफर तय कर ल्विव पहुंच गई और अपने भाई से मिल गई है। अब दोनों भाई बहन अपने अन्य साथियों के साथ 400 किलोमीटर का सफर तय कर रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गौला बाईपास में हादसा- खाई में गिरने के बाद ट्रक में लगी आग, हादसा टला

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदल कर युवती से किया दुष्कर्म, बंधक बना धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।