मॉब लिंचिंग : बंगाल में छापा मारने गए बिहार के थानाध्यक्ष को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, जानिए पूरा मामला

209
खबर शेयर करें -

पटना। बिहार में अपराधी बेखौफ हो चले हैं। यहां बदमाशों ने छापा मारने आए बिहार के थानाध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के गोलपोखर पुलिस स्टेशन इलाके के पांतापाड़ा गांव में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खेत में पानी छोड़ने को लेकर मारपीट, युवक की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें : दामाद की आत्महत्या के बाद सास ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर आप भी होंगे हैरान

यह भी पढ़ें : जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर ने पत्नी को मार डाला ! क्यों, यह जानकर रह जाएंगे हैरान

बिहार के किशनगंज टाउन के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार काे बाइक चोरी की खबर मिली थी। उन्हें पता चला कि इसके तार बंगाल से जुड़े हैं। इस पर वह अपनी टीम के साथ किशनगंज से सटे बंगाल के पांतापाड़ा में शुक्रवार देर रात चोरी केस में छापेमारी करने गए थे, मगर वहां उन्हें बदमाशों के समर्थन में आई भीड़ ने घेर लिया और पीट-पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए इस्लामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। पूर्णिया के आईजी सुरेश प्रसाद ने अश्वनी कुमार की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में रेड मारने गई पुलिस की टीम पर हमले के बाद दूसरे पुलिसकर्मी तो वहां से बच कर निकल गए लेकिन अश्विनी कुमार वहीं फंस गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  बच्ची को उठाकर जंगल में ले गए युवक, एक ने किया दुष्कर्म, दूसरा करता रहा निगरानी