UP: आज बड़ी परीक्षा, ‘यादवलैंड’ में साख पर लगा अखिलेश यादव का दांव, योगी भी इतिहास दोहराने को बेताब

207
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण (UP election third phase) का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। आज 16 जिलों की 59 सीटों पर 2.16 करोड़ मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें 97 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चुनाव (UP election third phase) के लिए 15557 मतदान केंद्रों पर 25794 बूथ बनाए गए हैं। आम लोगों की सहूलियत की सभी जरूरी व्यवस्थाएं बूथों पर कराई गई हैं। बूथों पर नजर रखने के लिए 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक और 19 व्यय प्रेक्षक की तैनाती की गई है। 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 3069 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एक-एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक और वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक के साथ 2 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत बूथों पर कैमरों के जरिए लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और भारत निर्वाचन आयोग से की जाएगी। बताया कि इस चरण में कुल 641 आदर्श मतदान केंद्र और 129 बूथों में सभी महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इन जिलों में हो रहा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तीसरे चरण (UP election third phase) में जिन जिलों में मतदान होना है, उसमें हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल है।

तीसरे चरण (UP election third phase) के ये हैं बड़े नाम

अखिलेश यादव, एसपी सिंह बघेल, शिवपाल सिंह यादव, सतीश महाना, रामनरेश अग्निहोत्री, नीलिमा कटियार, लुईस खुर्शीद, रामवीर उपाध्याय, असीम अरुण, मनोहरलाल मन्‍नू कोरी, लाखन सिंह राजपूत।

भाजपा को पिछली बार यहां मिले थे 49 सीटें

वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने यहां की 59 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में 8 सीटें आई थीं, जबकि कांग्रेस और बीएसपी को सिर्फ एक-एक सीट ही मिली थी। ऐसे में बीजेपी जहां अपने पिछले स्ट्राइक रेट को बेहतर बनाने की उम्मीद में है, तो वहीं समाजवादी पार्टी भी इस चरण (UP election third phase) बेहतरीन प्रदर्शन का दावा कर रही है। हालांकि इस चरण के 16 जिलों में से 9 जिले यादव बाहुल्‍य आबादी वाले हैं। इसीलिए इसे यादवलैंड की भी संज्ञा दी जाती है, जिसमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और एटा जैसे जिले शामिल हैं। हालांकि वर्ष 2017 के चुनाव में यादव बाहुल्‍य 30 सीटों में से समाजवादी बस 6 सीटें ही जीत पाई थी।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।